*एक और नवयुवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।*
*एक के बाद एक नव युवकों के शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में फैल रही दहशद।*
*मृतक युवक ने शाम तक नगर घुवारा में की पल्लेदारी फिर अगले दिन सुबह सरकना गांव के पास मिली लाश।*
*नगर घुवारा के वार्ड नं.13 निवासी युवक सोनू रैकवार पिता मुन्ना रैकवार का शव सरकना गांव के पास मिलने से लोगों ने लगाए रहस्यमय कयास।*
*मौके पर पहुंची भगवां थाना पुलिस।*
*शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने एवं मृतक के चहरे पर चोट के निशान मिलने से जिला मुख्यालय से बुलवाया जांच दल।*
*जांच उपरांत ही हो सकेगी आगे की कार्यवाही।*
*"बुन्देली दर्शन न्यूज संवाददाता*
*बृजेश सेन घुवारा*
*Mob- 8962575478*
एक टिप्पणी भेजें