बड़ामलहरा जनपद पंचायत के दर्जनों गांव में ओलों का कहर
                     रिर्पोट ब्रजेश सेन 
घुवारा बड़ामलहरा जनपद पंचायत के दर्जनों गांवों में सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे आसमान से अचानक से आए ओलों के कहर ने किसानों की मेहनत को चंद मिनटों में मिट्टी में दफन कर दिया।

इन गांव में हुई जमकर ओलावृष्टि

बता दें कि भगवां सहित ग्रामीण अंचलों में पुरापट्टी,वीरों,बरेठी,वरगुवां, खरदूती,सिमारों,हरपुरा,टिगरी, सैरोरा ,मढीखेरा, मथानीखेरा, कुण्डलया, फुटवारी, हरीनगर, लिधौरा सहित दर्जनों गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इसमें कहीं-कहीं छोटे आकार के और कहीं बड़े आकार के ओले गिरे। इस ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर बिछ गई हैं, जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES