//संवाददाता मनीष लोधी//

मडदेवरा गांव में , बड़े उत्साह के साथ एवं धूमधाम से मनाई गई राम नवमी

मडदेवरा
बक्सवाहा ब्लॉक में आने वाला ग्राम पंचायत मडदेवरा गांव मै बड़ी धूमधाम से मनाई गई  राम नवमी जिसमें श्री पंनया सरकार पर हवन पूजन और पूजा की गई फिर इसके बाद भव्य बाइक रैली निकाली गई जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया जो श्री पनया सरकार से शुरू हो कर श्री बिहारी जी मंदिर एवं बस स्टैंड से होते हुए श्री हनुमान मंदिर लुहानी तक पहुंची एवं मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया गया और बता दें कि  रैली में कोई विवाद ना हो इसलिए बक्सवाहा पुलिस का सहयोग भी रहा 
जिसमें मुख्य रुप से बक्सवाहा टीआई धन सिंह नलवा मडदेव़रा सरपंच रन्धीर सिह ठाकुर मनीष लोधी कैलाश लोधी देव शरण अवस्थी रूप सिंह लोधी योगेंद्र सिंह ठाकुर संतोष यादव एवं सभी ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES