जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में राशन दुकान संचालक कर रहे हैं राशन देने में आनाकानी जब  लोग परेशान हुए तो लोगों ने बताया जनपद सदस्य को वार्ड नंबर 13 पामाखेड़ी वार्ड से जनपद सदस्य फदाली अहिरवार जो कि पमाखेड़ी के निवासी है राशन दुकान संचालक ने जब लोगो को परेशान किया तो लोग पहुचे जनपद सदस्य से जाकर शिकायत की और जनपद सदस्य राशन दुकान पर खुद का राशन लेने के लिए पहुंचे जो कि जनपद से सदस्यता ली हर बार 8 महीने से राशन बकाया था तो उन्होंने राशन दुकान संचालक सूर्यभान दांगी से चर्चा की कि मेरा राशन दीजिए तो सूर्यभान बोले कि अभी राशन है नहीं और आपको बकाया राशन भी नहीं मिलेगा और जो अभी आपका वर्तमान महीने का है वह आपको बाद में देंगे इसके बाद जनपद सदस्य बना लिया है बाद में जाकर जनसुनवाई सागर कलेक्ट्रेट में शिकायत की और फूड इंस्पेक्टर को भी सूचना दी और समस्त अधिकारियों से गुहार लगाई और जनपद सदस्य फदाली अहिरवार ने बोला कि अगर 1 हफ्ते के अंदर लोगो का बकाया राशन नही मिलता है तो गांव के सभी ग्रामीण जाकर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़ताल करेंगे  और जब मीडिया द्वारा जनपद सदस्य फदाली अहिरवार से बात की तो उन्होंने बताया की मैं दुकान संचालक सूर्यभान दागी के पास गया तो उन्होंने बोला कि तुम कही के  विधायक हो कि जो तुम्हारी बात सुने चले जाओ जहाँ शिकायत करनी हो करो हमे नही है दिक्कत

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES