सागर - चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर मकरोनिया के रामलला वार्ड में पूर्व एल्डरमेन श्रीमति सुधा शर्मा द्वारा कन्यापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नरयावली विधायक प्रदीप लारिया न.प. अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने 51 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक लारिया ने कहा कि कन्यापूजन हमारे सनातन धर्म की परंपरा रही है कन्याओं में साक्षात मां दुर्गा का वास होता है। जब हमें धन की आवश्यकता पढ़ती है। तो हम माता लक्ष्मी की पूजा करते है, शक्ति के लिये मां दुर्गा और बुध्दि के लिये मां सरस्वती की पूजा की जाती है, भारत की श्रेष्ठ संस्कृति में अनादि काल से नारी षक्ति को पूजा जा रहा हैं, जिस घर में नारी षक्ति का सम्मान रहता हैं। वहां साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता हैं आज हम सब दुर्गा रूपी इन कन्याओं का पूजन करने से धन्य हुये हैं। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनायंे दी। यहां पार्शद प्रतिनिधि दिनेश दक्ष, राजकुमार वाथरे, पार्शद विवेक सक्सेना, निषांत आठिया, पूनम साहू, राहुल षर्मा, विमला वाथरे, षरला पाण्डे, अनीता पटैल, पप्पू बंसल, केसी पटैल, सुशील चतुर्वेदी, सहित वार्ड वासियों और महिला शक्ति ने देवी गीत प्रस्तुत कर कन्याओं का पूजन किया।
नवरात्र की सप्तमी पर मकरोनिया में हुआ कन्यापूजन
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें