//संवाददाता बृजेश सेन//
ब्रेकिंग न्यूज--- घुवारा


अज्ञात कारणो के चलते युवक ने पीया जहर
डांक्टर ने दिखाई मानवता  अनजान व्यक्ति की बचाई  जान

घुवारा-नगर परिषद घुवारा के वार्ड नंबर 11 का मामला है जहा  राघवेंद्र लोधी पिता साहब सिंह लोधी  उम्र  22 वर्ष बौना मुहल्ला सुबह के समय जब सभी लोग अपने अपने काम मै व्यस्थ थे तभी अचानक घर के अन्दर जाकर जहरीली दबाई का सेबन किया,  जब इसकी जानकारी परिबार के लोगो को लगी तो चीख पुकार मच गई उसी समय र डां.कृष्णप्रताप सिंह अपने घर से  स्वास्थ्य केन्द्र घुवारा के लिए जा र हे थे
  तब रास्ते मे लोगो की भीड को देखकर   उन्होंने अकेले बडी सूझ-बूझ से पहले बेसुत अवस्था मे पड़े रागबेन्द्र लोधी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल अपनी ही गाडी से ले आये तथा पूरी ठीम के साथ उपचार करने के बाद स्वास्थ्य  का परीक्षण किया तथा जिंदगी तथा मौत के बीच मै लड़ रहा राघवेन्द्र  को नया जीवन दान  दिया इनके मानवता को देखते हुए सभी लोगों ने खुश रहने का सम्मान किया 

इसी प्रकार के कार्यकुशल को देखते हुये सैकडो की संख्या मे पहुचे परिवार जनो ने डॉक्टर  कृष्ण प्रताप  सिंह को आशीर्वाद दिया

    

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES