प्रशांत दीक्षित की रिपोर्ट

क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होंगे युवराज महाआर्यमन सिंधिया


 क्रिकेट महाकुंभ के लीग मेंच हुये शनीवार से शुरू

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री टूर्नामेंट क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने के लिये आकाश सिंह राजपूत ने युवराज आर्यमन सिंधिया से मुलाकात की एवं उन्हे क्रिकेट महाकुंभ में आने के लिये न्योता दिया 26.मार्च को राहतगढ में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के मुकावले में युवराज आर्यमन सिंधिया तथा वल्र्ड रिकार्ड की समिति शामिल होगें गौतलब है कि शनिवार से क्रिकेट महाकुंभ के लीग मेंच प्रारंभ हो चुके हैं महाकुंभ की सुपर 10 टीमें एक दूसरे के साथ एक-एक मुकावला खेलेंगे हर टीम को 4 टीमों से मुकावला करना होगा, महाकुंभ के 18 से 23 तक लीग मेच चलेंगें उसक बाद सेमीफाईनल और फाईनल मेच खेला जायेगा 26 मार्च को युवराज महाआर्यमन सिंधिया जी तथा वल्र्ड रिकार्ड लंदन की टीम राहतगढ में महामुकावले में उपस्थित होगी आपको बता दें कि क्रिकेट महाकुंभ में 609 टीमों के साथ एक बार सुरखी विधानसभा का नाम एक बार फिर अपना रिकार्ड तोडने के लिये बेताव है पिछले वर्ष भी आकाश सिंह राजपूत ने क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर वल्र्ड रिकार्ड का खिताब हासिल किया था इस बार वह अपना रिकार्ड तोडने के लिये एक बार फिर विश्व का सबसे बडा टूर्नामेंट कराने का इतिहास रच रहे हैं शनिवार को राहतगढ में खेले गये क्रिकेट महाकुंभ में 4 लीग मैंच खेले गये जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया पहले मैच में टीम फ्रेन्डस क्लब राहतगढ ने सेमरा गोपालमन को परास्त किया दूसरे मैच में टीम बजरंगी पीपरा में टीम मोकलपुर को हराया तीसरे मैच में टीम फ्रेंडस क्लव राहतगढ ने मोकलपुर को परास्त किया चैथे मैंच में सेमरागोपालमन ने बजरंगी पीपरा को हराया इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद सिंह राजपूत टिंकूराजा देवेन्द्र रधुवंधी, अनिल श्रीवास्तव सहित सेंकडों क्षेत्रवासी स्टेडियम में उपस्थित रहे किक्रेट कुभं में चल रहे महामुकावले का लुफट उठाया तथा तालिया बजाकर खिलोडियों उत्साह वर्थन किया।        

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES