*मूसलाधार बारिश और ओलों से किसानों की तोड़ी कमर


जरुआ खेड़ा से सटे लगभग 3 दर्जन गांव जरुवाखेड़ा ,मूड़रा,पाली,खैराई,तोड़ा,हनौता,किशनपुरा,ईशुरवारा चांदा मऊ लोहर्रा जालंधर सहित आस पास के तीन दर्जनभर गांव में तेज मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले फसलें तबाह शासन से शीघ्र सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग*
किसानों के द्वारा एक मांग और उठाई जा रही है कि खुरई सुरर्खी और रहली विधानसभा की तरह नरयावली और जहां जहां मंत्री नहीं है उसी तरह सभी विधानसभाओं में मुआवजा राशि वितरित की जाए क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जहां जहां पर मंत्री की विधानसभा है वहां पर ₹8000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता है और जहां विधायक हैं वहां पर ₹1000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता है यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसान बीजेपी का विरोध चुनाव के समय जरूर करेंगे विरोध करने वालों में रजनीश दुबे मोहन आदिवासी सुरेंद्र यादव श्याम लाल विश्वकर्मा बलवान यादव लालचंद आदि लोग उपस्थित रहे
कई ग्रामों का आवागमन मुख्य मार्ग से बंद हो गया ग्राम खेराई से चांदा मऊ और जरूआखेड़ा पहुंचने के लिए मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया ओले एवं पानी का जोर इतना था कि कई गांव के रोड पेड़ गिरने से बंद हो गए और भी कई जगह रास्ते बंद होने की जानकारी समाचार लिखे जाने तक मिली हुई है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES