सागर
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर का 31वा दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी मुख्य अतिथि किन्तु विधानसभा सत्र की बैठक की वजह से वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके।
किन्तु उन्होंने विधार्थीयो जिन छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और PhD उपाधि प्रदान की गई है उन्होंने वर्चुअली माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा। 
 31वे दीक्षांत समारोह में ug pg or PhD के विधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। 

दीक्षांत समारोह को लेकर विधार्थीयो में खासा उत्साह दिखा ।

अमित कुमार 
M.A हिन्दी विभाग 

आज मुझे सागर विश्वविद्यालय के 31 वे दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर हिंदी साहित्य की उपाधि प्रदान की गई । मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है मैं धन्यवाद करना चाहूंगा आदरणीय डॉ ललित मोहन जी का , मेरी डीन मेडम आदरणीय डॉ चंदा बेन मेम का और आदरणीय अर्चना द्विवेदी मेम , विश्वविद्यालय और मेरे हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापक जिन्होंने सकारात्मक महोल के साथ शिक्षा प्रदान की‌। दीक्षांत उपाधि प्राप्त करने के बाद नेट परीक्षा और PhD के माध्यम से में भी असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर देश की सेवा करुंगा जिसमें सागर विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES