क्षेत्र क्रमांक 9 रनेह जिला सदस्य के भैया दीपक तंतुवाय खो पकड़ो संगठन के सदस्यों ने अवैध दारू ले जाते में

 हटा /रनेह -  जनता के रक्षक कहे जाबे बारे जनता को जहर पिला वे लग गऐ क्षेत्र की जनता के लाने उनके परिवार बिगाड़ वे के लाने भैया हरो खूब दारू बिकवा रये  हम बात कर रय हैं  जिला पंचायत सदस्य मनीष तंतुवाय की भैया उनकी गाड़ी से 3 पेटी अवैध शराब भज्जा दीपक तंतुवाय  लेके जा रय ते जैसेई भगवती मानव कल्याण संगठन हटा एवं बटियागढ़ के  कार्यकर्ताओं को पता चलो उन्हें बीते दिन मंगलवार रात्रि 10:00 बजे के करीब ग्राम रनेह पटेरा तिगड्डा पुलिस थाना के पास अवैध शराब ले जा रय ते आरोपी दीपक तंतुवाय एवं गोलू साहू  तो भैया हरो संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ो तो जिला पंचायत सदस्य मनीष तंतुवाय घटनास्थल पर आ गए और बोलन लगे की जा गाड़ी तो हमाई आए हम लेके जैहै और उन्ने तो भैया हरो गाड़ी उठाई  ले जान लगे  तब संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोको और जब तक पुलिस मौके पर आ गई और तो जैसई ही पुलिस आई  जिला पंचायत सदस्य के भाईया पुलिस के सामने गाड़ी छोड़खे भागे  जोनको  नंबर MP 15N  E0 750 प्लैटिना गाड़ी और अवैध शराब 9 बोतल बियर  2 पेटी सफेद  कुल 3 पेटी अवैध दारू  जो कार्यकर्ताओं ने  रनेह  पुलिस थाना को सौंप दई अब देखो पुलिस के द्वारा कार्यवाही तो करी जा रई है पर जिला पंचायत के सदस्य मनीष तंतुवाय पे कार्यवाही करी जैहै  कि नई जो देखवे को विषय है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES