निजी हॉस्टल संचालक ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कृत्य
पुलिस ने दर्ज किया बलात्कार का मामला, जांच जारी
न्यूज नौगॉव। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटनाक्रम सामने आया है। बताया गया है कि निजी आवासीय हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता की रिपोर्ट पर हॉस्टल संचालक के विरूद्ध पुलिस ने बलात्कार का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जिले टीकमगढ़ के एक गांव की 12 वर्षीय लड़की अपने छोटे भाई के साथ शहर के भानुप्रिया अकेडमी नामक निजी हॉस्टल में रहती थी। 23 फरवरी को हॉस्टल मंे रहने वाली अन्य लड़कियां अपने-अपने घर गई हुई थीं इसी का फायदा उठाकर हॉस्टल संचालक ने लड़की के कमरे में जाकर उसके साथ दुष्कृत्य कर डाला। पीड़िता का आरोप है की हॉस्टल संचालक उसके साथ एक बार पूर्व में भी इस तरह का कृत्य कर चुके हैं लेकिन तब उसने डर के कारण किसी से कुछ नहीं कहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर नौगांव थाने मंे पुलिस ने हॉस्टल संचालक के विरूद्ध धारा 376, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें