//संवाददाता मनीष लोधी//
सागर जिले के छानबीला थाना अंतर्गत निवार घाटी पर हुआ दर्दनाक हादसा
इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी। 
मौके पर चार यात्रियों की हुई मौत, 17 यात्री घायल एवं 7 की हालत गम्भीर 

घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार एल पी अहिरवार, बण्डा तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित शाहगढ़ एवं छानबीला पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू किया गया। 
घायलो को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से सागर जिला चिकित्सालय व छतरपुर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 4 की मौत दर्जनों घायल , निवार की घाटी पर पलटी स्लीपर बस
 सागर जिले के छानबीला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह निवार की घाटी पर स्लीपर बस पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे 4 सवारियों की मौत हो गई एवं दर्जनों घायल हो गये , जानकारी के अनुसार इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी की स्लीपर बस एमपी 16 पी 1286 नेशनल हाईवे स्थित निवार की घाटी में मोड़ पर सुबह 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई , जिसमे एक महिला सहित 4 लोगो की मौत हो गई एवं दो दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये , घायलों को छतरपुर एवं सागर जिला अस्पताल भेजा गया है ।
1 बाइट शिखा सोनी 
एस .डी .ओ .पी ( बंडा)

2 बाइट डॉ अमित असाटी
स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़

बुंदेली दर्शन न्यूज़ से मनीष लोधी 7898767543

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES