//संवाददाता मनीष लोधी बुंदेली दर्शन न्यूज़//


बक्सवाहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडदेवरा लुहानी के माध्यमिक शाला विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल पंडित श्री गौरीशंकर पटेरिया जी के रिटायरमेंट पर रखा विदाई समारोह का कार्यक्रम*

मडदेवरा 
बता दें कि पंडित श्री गौरीशंकर पटेरिया जी ने ग्राम लुहानी के विद्यालय में 35 वर्ष तक बच्चों को शिक्षा दी और आज उनके रिटायरमेंट पर बच्चों द्वारा विद्यालय में विदाई समारोह एवं सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़ा मलहरा विधानसभा के विधायक प्रदुमन सिंह लोधी, जिला सदस्य. करण सिंह लोधी. सरपंच रन्धीर सिंह बुंदेला, कैलाश सिंह लोधी उपस्थित हुए
 एवं बता दें कि शाहगढ़ विद्यालय के शिक्षक हीरापुर विद्यालय के शिक्षक एवं आसपास के सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा पंडित श्री गौरीशंकर पटेरिया जी को पुष्पमाला एवं नारियल देकर विदाई की तथा लुहानी विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल से पंडित श्री गौरीशंकर पटेरिया जी को घर तक गाजे-बाजे एवं डीजे और रैली के माध्यम से घर तक विदाई की जिसमें मडदेवरा सेमरा लोहानी हीरापुर शाहगढ़ अमरमऊ के समस्त लोग रैली में उपस्थित रहे, 
और बता दें कि स्कूल विद्यार्थियों की आंखों में आशु झलक उठे, 
जिसमें पंडित श्री गौरीशंकर पटेरिया जी ने बच्चों को बताया कि मेरा केवल रिटायरमेंट ही हुआ है मैं विद्यालय एवं गांव में जो भी कार्यक्रम होगा उसमें आता रहूंगा और बच्चों के लिए जो भी मेरा सहयोग होगा मैं हमेशा आप सबका सहयोग करता रहूंगा जिसमें आखिरी मै पटेरिया जी की
आंखों में भी आशु निकल पढ़े, 


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES