बक्सवाहा(निवार) - बक्सवाहा जनपद पंचायत केअंतर्गत निवार गांव के पास रामकुंड धाम चल रहे मेले में आज काग्रेश की पूर्व प्रत्यासी सुश्री रामसिया भारती पहुंची ,सुश्री रामसिया भारती ने रामकुण्ड धाम में बने कुंडो को देखा एवं मंदिर में भगवान शिव की के भी दर्शन किए ,और मेले में चल रही रामलीला भी देखी एवं हनुमान जी का प्रसंग मेले में उपस्थित लोगो को सुनाया , इस दौरान संजय दुबे,सुरेंद्र प्रजापति ,धीरव कटारे,महेश लोधी ,सरपंच कल्लू सौर, उपसरपंच प्रतिनिधि रूपसिंह लोधी, इमरान खान ,शीलचंद्र जैन, नारान सींग,वीरसिंह लोधी ,सुनील कटारे मौजूद रहे।
रामकुण्डधाम में चल रहे मेले में पहुंची सुश्री रामसिया भारती
एक टिप्पणी भेजें