छतरपुर के विकासखण्ड बड़ामलहरा में प्रदेश की अग्रणी स्वयंसेवी संस्थान मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन की USAID -JSI के द्वारा संचालित एम.राईट परियोजना के अंतगर्त सेंदपा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से 15 से 17 उम्र के विद्यार्थियों हेतु कोविड वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर में एम-राईट की टीम के द्वारा छात्र- छात्राओं को प्रेरित कर उनका प्रथम व द्वितीय डोज पूर्ण करवाकर उनको कोविड सुरक्षा प्रदान की गई। वेक्सिनेशन शिविर के संदर्भ में M-RITE कॉर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा में जानकारी दी कि विद्यालय में 77 बच्चों का वेक्सिनेशन पूर्ण हुआ है। मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन संस्था 1973 से स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्टस में अपनी सेवाएं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग प्रदान कर रही है। वर्तमान में छतरपुर के सभी विकासखण्डों में इस प्रोग्राम के माध्यम कोविड वेक्सिनेशन का कवरेज बढ़ाने हेतु प्रयासरत है। इस प्रकार के शिविर ब्लॉक के सभी विद्यालयों में निरन्तर आयोजित होना है। ताकि सभी बच्चों को कोविड सुरक्षा मिल सके। संस्था के प्रयास को सफल बनाने व सहयोग करने हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से BMO व उनकी टीम एवं शिक्षा विभाग का आभार आभार व्यक्त किया।  वेक्सिनेशन शिविर में प्राचार्य श्री अरविंद जैन, हरिप्रसाद अहिरवार, राकेश जैन, संदीप जैन, आजादी अहिरवार, संकुल समन्वयक हिमांसी विश्वकर्मा व ANM एवं RKSK  काउन्सलर का सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES