थाना मकरोनिया के अपराध क्र. 272/22 धारा 457,380 भा.द.वि में आरोपी सौरभ पिता नरवद रैकवार उम्र 25 साल निवासी बाईसा मुहल्ला थाना मोतीनगर जिला सागर लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा तीन हजार रूपये का इनाम उदघोशित किया गया था जिसे दिनांक 06.12.2022 को मकरोनिया थाना पुलिस द्वारा जिला छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी के थाना मकरोनिया एवं सागर जिले के अन्य थानों में 08 प्रकरण पंजीबद्ध है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना मकरोनिया ए से निरीक्षक एम.के. जगेत, सउनि चंद्रेश बघेल, सउनि परमसिंह, प्र. आर. 1097 दिनेश, आर. 1078 भानूप्रताप,984लवकुश, 1450 ब्रजेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमीका रही ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES