संवाददाता मनीष लोधी

नामांकुर संस्था के प्रतिनिधि और मेंटर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हैदराबाद में संपन्न ।        मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अंतर्गत नामांकुर संस्थाएं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की हैदराबाद कि कान्हा शांति वनम में आयोजित किया गया जिस आधारित अध्यापन प्रक्रिया में जुड़े परामर्शदाता को और विकासखंड स्तर की नामांकुर  संस्थाओं को विश्वस्तरीय तरीके को अपनाते हुए अध्यात्मिक ध्यान व प्रकृति से जोड़ने तथा उसकी अनुभूति कराने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छतरपुर की नामांकुर संस्थाओं व सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में स्थित कान्हा शांति वनम हार्टफुलनेस  संस्था में आध्यात्म , ध्यान व प्रकृति का महत्व व योग का प्रशिक्षण  ऑस्ट्रेलिया स्विजरलैंड अमेरिका से आए प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। ताकि वे शांत मन स्थिति एवं लक्ष्य के प्रति एकाग्र वह पूर्ण समर्पित भाव से वे अपने क्षेत्रों में इन गतिविधियों को प्रसारित कर सकें । उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला छतरपुर के बकस्वाहा विकासखंड जी नाम अंकुर संस्था उत्थान सेवा संस्थान सेक्टर क्रमांक 1 बक्सवाहा श्री देवकीनंदन  गंधर्व, सेक्टर क्रमांक 2 बम्होरी से कायाकल्प ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवरी से श्री नारायण सिंह लोधी, सेक्टर क्रमांक 3 सैडारा से चौरई जन कल्याण ग्राम विकास समिति से श्री अमर सिंह यादव ,सेक्टर क्रमांक 04 पड़रिया से ग्राम विकास समिति प्रस्पुटन समिति गड़ोही से श्री हनमत सिंह लोधी ,सेक्टर 05 बाजना से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मडदेवरा  से श्री रामशरण अवस्थी एवं विकासखंड बक्सवाहा के परामर्शदाता श्री निरंजन कुमार बिल्थरे ,श्री कमल किशोर बिल्थरे,श्री पुरुषोत्तम दास रजक व कनईलाल लोधी आदि प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES