//संवाददाता मनीष लोधी//

एम.राईट प्रोग्राम के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में करवाया कोविड वेक्सिनेशन।                                                                छतरपुर के विकासखंड बक्सवाहा एवं बड़ामलहरा में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल फॉर इंटरनेशनल (यूएसएआईडी)जॉन स्नो इंडिया से सहयोग से संचालित *मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी (M-RITE)  प्रोगाम के अंतगर्त पंचायतीराज राज प्रशानिक अधिकारियों के सहयोग से  नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के प्रतिनिधि एम राईट कॉर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा जी के द्वारा भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड 19 वायरस (Omnicron-BF7) के मध्यप्रदेश में बढ़ते प्रकोप व इसके बचाव एवं कोविड वेक्सिनेशन को लेकर आवश्यक जानकारी साथ मे एम.राईट प्रोजेक्ट के उद्देश्य व छतरपुर के सभी विकासखण्ड में कोविड वेक्सिनेशन के कवरेज बढ़ाने हेतु प्रयास के विषयक जानकारी साँझा की गई। 
ताकि आम जनसमुदाय जान-स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना की रोकधाम व बचाव में पंचायत प्रतिनिधियों का संस्था को उचित सहयोग प्राप्त हो सके। विश्वकर्मा जी के द्वारा सभी पंचायत विशिष्ट जनप्रतिनिधियों से दोनों विकासखण्डो में कोविड वेक्सिनेशन पूर्ण आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में MPVHA संस्थान का सहयोग करने की अपेक्षा रखी। 
जिसमे प्रशासनिक अधिकारी   सीईओ महोदय जी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संस्था का हर सम्भव सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। कोवेक्सीन के उपल कोविड सुरक्षा से लाभान्वित किया। एम.राईट ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग हेतु ब्लॉक में उपलब्ध शेष कोवेक्सीन के शीघ्र वेक्सिनेशन हेतु दोनो ब्लॉकों में 15-17 व 60+ के विद्यार्थियों एव वृद्धजनों लिए वेक्सिनेशन शिविर आयोजित करवा रही है। जिसमे दिसम्बर माह में 5 सेकेंडरी विद्यालय के 331 विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय डोज पूर्ण करवा के M-RITE प्रोजेक्ट के तहत कोविड सुरक्षा दी जा चुकी है। MPVHA  संस्था एम.राईट टीम के सहयोग से वेक्सिनेशन शिविर के माध्यम से वेक्सिनेशन का कवरेज बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES