सागर चुनावी रंजिश को लेकर मकरोनिया चौराहे के नजदीक दो गुट आधी रात को आपस में भिड़ गए। झगड़े में गंभीर चोट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। खूनी संघर्ष के दौरान गोलियां भी चलाईं। विवाद के पीछे नगरपालिका चुनाव की रंजिश होने की बात सामने आने पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। गुरुवार- शुक्रवार रात एक बजे मकरोनिया
चौराहे पर ट्रैफिक चौकी से कुछ दूर एक डेयरी पर काम करने वाला कर्मचारी जग्गू यादव गोदाम से बचकर भागे । कार उठाने गया था। इसी बीच वहां मौजूद एक होटल व्यवसायी के परिवार के सदस्य से कहासुनी हो गई। बात बढ़कर झगड़े पर आ गई और होटल कारोबारी के पक्ष से कई लोग लाठियां - रॉड लेकर आ गए और जग्गू पर हमला कर दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग से मकरोनिया चौराहे पर सनसनी फैल गई। पेट्रोल पप और गई है।
चौराहे से गुजर रहे लोग भी लाठियां लेकर डरा-धमका रहे हमलावरों से
करीब 20 मिनट तक चौराहे के पास अफरा-तफरी मची रही। इस बीच मकरोनिया पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। खून से लथपथ जग्गू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमले में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी
एक टिप्पणी भेजें