// संवाददाता बृजेश सेन//
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में ओजस क्लब द्वारा खेल मैदान को किया गया स्वच्छ
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में प्राचार्य बीएल प्रजापति कि मार्ग निर्देशन में विद्यालय प्रांगण एवं विद्यालय के खेल परिसर में ओजस क्लब के प्रभारी राजेश कुमार सेन एवं ओजस क्लब की सदस्य रूपी छात्राओं द्वारा स्वच्छता का परिचय दिया गया ।जिसमें ओजस क्लब के प्रभारी एवं समस्त सदस्यों ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साफ कर खेल परिसर तैयार करने के लिए परिसर से पॉलीथिन एवं कंकड़ पत्थर अलग कर सफाई की। ताकि विद्यालय में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों एवं छात्राओं को कोई असुविधा न हो और न ही किसी छात्रा को चोट लग सके और विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं एवं विद्यालय परिवार स्वस्थ रहे। अंत में संस्था प्राचार्य ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें