।।संवाददाता मनीष लोध।।
मध्यप्रदेश वालिंटियर हेल्थ एसोसिएशन संस्था ने किया MR में सहयोग व करवाया टीकाकरण सह कोविड वेक्सिनेशन।* USAID व JSI के सहयोग से संचालित *एम - राईट* प्रोजेक्ट की टीम विकासखण्ड बक्सबाहा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिजल रूबेला कार्यक्रम में सहयोग करते हुए कोविड वेक्सिनेशन भी करवा रही है। एम राईट कोर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि हमारे द्वारा ब्लॉक में उपलब्ध वेक्सीन को ध्यान में रखते हुए वेक्सिनेशन योजना बनाई गई है। हमने कोवेक्सीन की उपलब्धता देखते हुए सर्वप्रथम ब्लॉक के हायर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों का सर्वे करवाया गया है ताकि हमने 15 से 17 वर्ष के बच्चों एवं ग्राम में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रथम व द्वितीय डोज वाले हितग्राहियों को चिन्हित कर एम आर टीकाकरण जो कि 14 से 19 तक प्रस्तावित था। उसमे 3 ग्रामो MR का सहयोग करते हुए स्टूडेंट व 18+ व वृद्धजनों का वेक्सिनेशन संकुल समन्वयक रामनाथ ठाकुर के द्वारा करवाया गया। आवश्यकता पड़ने पर अति वृद्धजनो हेतु परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।
संस्था द्वारा जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से हायर सेकेंडरी बॉयज स्कूल बक्सबाहा में विद्यार्थियों के लिये कोविड प्रश्नोत्तरी क्विज़ का आयोजन कर उनका ज्ञान वर्द्धन किया और सही उत्तर देने वाले छात्रों के उत्साह वर्द्धन हेतु उन्हें पुरुष्कार वितरण किया। कोविड वेक्सिनेशन पर जागरूकता बढ़ाने हेतु उनको माध्यम बनाया। ताकि समाज सेवा से उनका जुड़ाव हो सके। संस्था की इस पहल में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को पूर्ण सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें