//संवाददाता बृजेश सेन//

प्रेस विज्ञप्ति 
खेलो से युवाओ में सकारात्मक ऊर्जा का होता संचार -आगामी 02,03,04 दिसंबर को राजनगर विधानसभा के बमीठा मंडल अंतर्गत गंगवाहा में प्रथम बार भाजपा नेता अरुण मैयादीन उपाध्याय एवं डॉ अरविन्द उपाध्याय के नेतृत्व में  कबड्डी महाकुम्भ आयोजन किया जा रहा है
 इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए,आज भाजपा नेता अरुण मैयादीन उपाध्याय ने बताया की हमारा कबड्डी महाकुम्भ करवाने का उद्देश्य युवाओ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार उतपन्न करना है क्युकी आज का युवा नशा और तनावयुक्त जीवन जीने पर विवस होता जा रहा है इन सबको दूर करने के लिए फिरसे युवाओ को मैदानों से जुड़कर मिटटी में खेलने की जरुरत है साथ ही उन्होंने बताया इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुषो के कबड्डी के मैच आयोजित होंगे, आयोजन को रोचक बनाने को  लेकर काफी प्रयास किये जा रहे और उन्होंने सभी से कार्यक्रम में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है....

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES