भगवाँ शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य स्टाप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
*घुवारा-* भगवां नगर में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य जीवन जैन सहित स्कूल स्टाप पर भगवां नगर के नगरवासियों ने आरोप लगाए है हायर सेकंडरी स्कूल में आए दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिनकी जानकारी न भगवां नगर के नगरवासियों को होती है और न ही किसी जन प्रतिनिधि को कार्यक्रम आयोजित करके कार्यक्रमों के नाम पर शासन के पैसे को लगाया जाता है ठिकाना स्कूल में पढ़ाई के नाम पर भगवां हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक और छात्र , छात्राएं स्कूली समय पर भगवा नगर के चौराहों और तिराहो पर घूमते नजर देखे जा सकते है नगरवासियों ने इसका पुरजोर विरोध किया है साथ ही छतरपुर कलेक्टर से नगरवासियों द्वारा शिकायत की जायेगी ।
*विस्तार से देखे पूरी खबर बुंदेली दर्शन में 👆🏻*
एक टिप्पणी भेजें