26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती के मौके पर सागर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम गौर मूर्ति तीनबत्ती पर रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। कटरा बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वहीं मुख्य कार्यक्रम के लिए टैंट लगाने का काम शुरू हो गया है। गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने सागर आएंगे।
कमिश्नर और आईजी ने मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
आईजी व कमिश्नर ने देखीं आयोजन की व्यवस्थाएं

गौरव दिवस के आयोजन को लेकर तीनबत्ती पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को सागर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने टीम के साथ गौर मूर्ति तीनबत्ती पहुंचकर 26 नवंबर को होने वाले सागर गौरव दिवस के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तीनबत्ती मार्ग के व्यवसायियों से बातचीत की। साथ ही कलेक्टर व एसपी ने तीन व चार मंजिला इमारतों पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया और स्थितियों को देखा। सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम चौहान सागर आएंगे। जिसके चलते पुलिस ग्राउंड पर हैलीपेड और आवागमन के लिए निर्धारित रूट का निरीक्षण किया गया। तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस का शुभारंभ आज
डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सागर गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे। महाकवि पद्माकर सभागार में गुरुवार दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम रखा गया है। इसी दौरान फिल्म अभिनेता आषुतोष राणा गौर फिल्म समारोह का उद्घाटन करेंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर गौरव दिवस का शुभारंभ गौर फिल्म समारोह के साथ होगा। उन्होंने बताया कि गौर फिल्म समारोह व सागर के विकास के संबंध में जानकारी भी फिल्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। 24 और 25 नवंबर को 2-2 शो आयोजित होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES