आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव, लोगों ने सीएम का लाइव प्रसारण देखा 


बड़ामलहरा : परियोजना अधिकारी डॉक्टर आनंद तिवारी के निर्देशन में सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया, इसके अलावा सेक्टर की समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य अतिथि विधायक प्रधुम सिंह लोधी , एसडीएम विकास आनंद, बड़ामलहरा अध्यक्ष निशा आनंद सिंह सांसद प्रतिनिदी सुनील मिश्रा आदि मुख्य अतिथि रहे उपस्थिति में बालिकाओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्रसारित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुनाया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारियों सहित सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रही, आपको बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए प्रसारण के दौरान कहा कि, हर जिले में एक सड़क का नाम लाडली लक्ष्मी रोड किया जाएगा, लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के लॉन्चिंग अवसर पर उन्होंने इस योजना के बनाने की पूरी कहानी सुनाई, भोपाल के स्मार्ट पार्क में लाड़ली लक्ष्मी योजना -2 के लॉन्चिंग के मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि, हमारे देश में अब तक बड़े लोगों के नाम से एवं महापुरुषों के नाम से रोड का नाम रखने की परंपरा तो थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां तो बड़ी होकर प्रदेश का भविष्य बनाएंगी, देश का भविष्य बनेगी, यह बहुत आगे बढ़ेगा इसलिए एक रोड का नाम लाडली लक्ष्मी रोड रख दिया जाए, इस मौके पर ग्राम पंचायत के वरिष्ठ लोग एवं सेक्टर पर्यवेक्षिका और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित काफी संख्या में बालिका उपस्थित रही!
ब्रजेश सेन कि रिपोर्ट घुवारा 8962575478

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES