अध्यक्ष श्री मिश्री चंद गुप्ता ने बताया की यदि शहर मे सिटी मिनी बस चलती है तो शहर के 500 गरीब आटो एवं आपे चालक बेरोजगार हो जायेगे जिनपर घोर आर्थिक संकट खडा हो जायगा कुछ आपे मालिको ने आपनी चेम्पीयन गाड़ी सिलेंडर कर नाई आपे खारीदी है जिनकी अभी किस्ते बाकी है यदि इनकी किस्त न भरी गाई तो फायनेंस कम्पनी इनकी गाड़िया जप्त कर लेगी यैसी स्थति मे इनके परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी कौन लेगा शहर मे पहले से ही पर्याप्त गाड़िया है जो युनियन के चालक वर्षो से यात्रियो की सुरक्षित परिवहन करते आ रहे है। इसके आलावा शहर के सारे रास्ते सकरे है जहा पर सिर्फ आपे और आटो ही जा सकते है । यदि जिला प्राशासन शहर से बाहर मिनी बस का परिवहन करता है तो युनियन को कोई आपत्ति नही है। श्री मिश्रीचंद गुप्ता ने कहा की यदि हमारी मांगे न मानी गई तो युनियन आन्दोलन के लिये वाध्य होगा और इसकी पूर्णता जिम्मेदारी प्राशासन की होगी। ज्ञापन सौपने वालो मे मुख्यरूप से अध्यक्ष मिश्रीचंद गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर माखन ठेकेदार प्रदीप आठीया धीरज चौरसिया सौनु मिश्रा सुनील यादव अज्जू रैकवार रज्जू कोरी राहुल रैकवार लेखराम रैकवार लोकेश कमलेश हेमंत सेन सातीश यादव कपिल यादव रवि दाऊ रेवा यादव मोनू प्रकाश और पप्पू यादव उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें