//तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//
वृद्धजनों का करवाया वैक्सीनेशन परिवहन सुविधा के साथ।
बक्सवाहा - मध्यप्रदेश वोलेटरी हेल्थ एसोसियेसन एवं जे एस आई व USAID के सहयोग से m- Rite प्रोग्राम के तहत सुनवा हा , बमहौरी,के नेत्र व्याधि से ग्रसित वृद्धजनों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सवाहा में संस्था के संकुल समन्वयक रामनाथ ठाकुर एवं m-Rite कार्डिनेशन प्रदीप विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सभी वृद्धजनों को कोविड वैक्सीनेशन करवाया व ब्लाक बक्सवाहा में आयोजित नेत्र शिविर में उनका नेत्र परीक्षण व उपचार करवाकर संकुल समन्वयक के द्वारा एम राइट प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध करवाए गए
चार पहिया वाहन से वृद्धजनों को उनके निवास स्थल पहुंचाया गया।
ब्लाक कोडिंनेटर प्रदीप विष्कर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ए एम राइट प्रोग्राम के तहत मध्यप्रदेश वॉलेट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था द्वारा निशक्तजनों , अति वृद्ध ,विकलांग व्यक्तियों को संस्था द्वारा परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाकर उनका कोविड सुरक्षा प्रदान करना मुख्यतः उद्देश्य होता है।
एक टिप्पणी भेजें