संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति
दमोह. थाना गैसाबाद के ग्राम सकोर श्री रामकुमार हनुमान जी मंदिर की चोरी का शुक्रवार शाम को शहर के जबलपुर नाका स्थित कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर चोरी की सफलता में थाना प्रभारी गैसाबाद अरविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर विनय मिश्रा प्रभारी फिंगरप्रिंट शाखा, कार्यवाहक एएसआई जागेश्वर प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक 370 राधेश्याम परिहार, प्रधान आरक्षक राकेश अठया साइबर सेल, आरक्षक 551 विजय कुमार, 644 राजेश कुमार, 31 रोहित राजपूत नोहटा, चालाक प्रधान आरक्षक 796 अब्दुल अमजद का विशेष योगदान रहा. जहां जिले के कप्तान द्वारा टीम को उचित इनाम से पुरस्क्रत करने की बात कही गई. विगत दिनांक 16-17 सितंबर की दरमियानी रात गैसाबाद के ग्राम सकोर श्रीरामकुमार हनुमान जी मंदिर परिसर से अज्ञात आरोपी द्वारा हनुमान जी का मुकुट,छत्र, गणेश जी का मुकुट, रामकुमार भगवान का मुकुट, छत्र तथा भगवान के आभूषण चांदी के कुल बजनी करीबन 4 किलो रामकुमार मंदिर की दान पेटी तथा हनुमान जी मंदिर की दान पेटी में से कुल धनराशि करीब 21,000 कुल मशरूका 2,21,000 चुरा लिया गया.
आसपास के क्षेत्र काफी जनचर्चा का विषय था, 17 सितंबर के पुजारी दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 151/22 धारा 457, 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार और एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर ने पहुंचकर संज्ञान में लिया था, उन्होंने बताया कि मंदिर की चोरी को लेकर आस-पास जन चर्चा का विषय था. मंदिर में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जहां थाना प्रभारी अरविंद सिंह को जल्द चोरी पकड़ने के निर्देश दिए थे. घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्कवायड एवं अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ द्वारा किया गया था, जो अंगुल से चिन्ह विशेषज्ञ द्वारा मंदिर एवं टूटे तालों से अंगुल चिन्ह लिए गए और अंगुल चिन्हों को सर्च किया गया, जो परिणाम में पाया गया
कि अंगुल तीनों में से एक अंगुल चिन्ह जिला सागर रहली से अपराध क्रमांक 457/12 धारा 294, 323, 506 के आरोपी विजय लडिया पिता मुन्ना निवासी रहली से मिलान होना पाया गया, जो आरोपी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. जो उसके द्वारा अपने साथी जित्तू उर्फ जितेंद्र आदिवासी एवं रोहन आदिवासी (तावडे) के साथ जुर्म करना स्वीकार किया. दो आरोपियों से चोरी किए गए, मशरूका मुकुट, छत्र, आभूषण जप्त किए. एक फरार आरोपी रोहन उर्फ तावडे निवासी मोठार गढ़ाकोटा फरार है, जो कि जल्द पुलिस की गिरफ्तार में होगा.
एक टिप्पणी भेजें