सागर/दीपावली के पावन अवसर पर खुरई रोड स्थित आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन ने सपरिवार सभी वृद्धजनों के साथ दीपावली मनाई। श्रीमती अनुश्री जैन ने एक परिवार के सदस्य की भांती सुबह से ही दीपावली के आयोजन की तैयारियां कराई। सारे वृद्धाश्रम की सफाई कराई। वृद्धजनों के साथ मिलकर वृद्धाश्रम को सजाया, वहां रंगोली बनाई, सीरीज आदि लगवाई। वृद्धजनों में पूरे दिन काफी उत्साह रहा और उन्होंने दिल से दंपति को आशीर्वाद दिया। विधायक जैन ने कहा कि यह दिवाली हमारी सार्थक दिवाली है। जब इन वृद्धजनों के चेहरे पर हम खुशी का भाव देख रहे हैं। आज अपने परिवार से अलग होकर यह यहां रह रहे हैं वृद्धजनों के मन में भी त्योहारों पर अपने परिजनों से बिछड़ने का दुख होता है। हमने यह निर्णय लिया कि इस त्यौहार पर हम इन वृद्धजनों को अपने माता-पिता स्वरूप मानकर इनके जरूरत की सारी चीजें इनको मुहैया कराएंगे उनके साथ दिवाली मनाकर इनकी दिवाली सार्थक करेंगे। श्री जैन एवं श्रीमती जैन ने वृद्धजनों के साथ आतिशबाजी की एवं उन्हें उनकी जरूरत की चीजें मुहैया कराई तथा उनके साथ अल्पाहार किया। इस अवसर पर रोमा कैलाश हसानी, अंकित विश्वकर्मा, सुरेश हसरेजा उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES