संवाददाता प्रवीण प्रजापति हटा

बनवार में विशाल चुनरी यात्रा और लोकगीत
 कार्यक्रम का होगा आयोजन




 नो दिवसीय नवरात्रि पर्व भक्ति भाव के साथ प्रारंभ होने के बाद। बनवार सहित आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों में भी दुर्गा समितियों द्वारा देवी पंडालों को आकर्षक रूप में सजाया गया है वही अनेक ग्रामों में रामलीला का आयोजन हो रहा है तो कहीं ग्राम की गायन मंडलियों के द्वारा देवी पंडालों में पहुंचकर देवी गीत आयोजित कराए जा रहे हैं
 बनवार सहित घटेरा, घुटकुआं, मनगवां ,हरदुआ ,गोला पट्टी, पटना, रोड ,माला बम्होरी सहित अन्य ग्रामों में भी शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है मंदिरों में विशेष पूजा आराधना की जा रही हैं। बनवार सहित क्षेत्रभर में मां दुर्गा की आकर्षक झांकियों की स्थापना की गई। ग्राम बनवार में सार्वजनिक खेर माता मंदिर की नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा रविवार को एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी वहीं मंगलवार 4 अक्टूबर को रात्रि में लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें लोकगीत गायक जय सिंह राजा लोकगीत गायिका रजनी पटेल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES