*ब्रेकिंग न्यूज- भगवाँ/बड़ामलहरा*
*ब्रजेश सेन*
*बुंदेली दर्शन न्यूज घुवारा*
सीसी रोड निर्माण में डस्ट समेत अन्य घटिया सामग्री कर रहे इस्तेमाल
*ग्राम पंचायत भगवाँ में किया जा रहा घटिया सामग्री से सीसी रोड का निर्माण*
भगवाँ।। बड़ामलहरा जनपद की ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन जांच के नाम पर अधिकारी टालमटोल करते रहते हैं। जिससे ग्राम पंचायतों की निर्माण एजेंसियों के हौसले बुलंद हैं। इसी प्रकार का एक और ग्राम पंचायत भगवाँ से मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम पंचायत भगवाँ के सरपंच रामदेवी शंकर सोनी, सचिव प्रेमनारायण तिवारी के द्वारा सीसी निर्माण में भारी अनियमितताएं करते हुए डस्ट व घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करके सीसी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
जिससे साफ जाहिर होता है कि शासन की पैसों का विकास व सीसी निर्माण के नाम पर ठिकाने लगाया जा रहा है।
*देखें पूरी खबर बुंदेली दर्शन न्यूज में*
एक टिप्पणी भेजें