ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी

म. प्र. जन अभियान परिषद का प्रशिक्षण आज से

 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 से बकस्वाहा में प्रारंभ हु़वा है जो दिनांक 8 अक्टूबर तक चलेगा। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण बकस्वाहा के वार्ड नं 07 में संचालित शैक्षणिक संस्था संस्कार कम्प्यूटर एंड टाइपिंग सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य डॉ करन सिंह लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्राजगोपाल सोनी, तहसीलदार श्री चौबे जी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बुंदेला, गोवर्धन यादव, अजयपाल सिंह, महेंद्र जैन साथी आदि लोग मौजूद रहे। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम प्ररभ किया गया जिसने सर्व प्रथम जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार ने विभाग से संबंधित जानकारी प्रशिक्षण के लिए उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों को दी। समितियों को पूर्व से निर्धारित समय सारणी अनुसार विजय विशेषज्ञों के द्वारा प्रथक प्रथक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में CMCLDP पाठ्यक्रम के समस्त मेंटर्स एवं नवांकुर समिति के पदाधिकारी के साथ साथ समाजशेवि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES