छत्तीसगढ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

सारंगढ़। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में ट्रक के नीचे आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि तेज तफ्तार ट्रक ने युवती को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रियंका रात्रे को सारंगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कोतरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृत युवती नर्स का काम करती थी। वह अपनी ड्यूटी से घर जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES