विशेष संवाददाता पवन शर्मा की रिपोर्ट
मकरोनिया: म.प्र. विधानसभा के सितम्बर 2022 सत्र के पहले दिन आज नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने जिला सागर में संचालित हाई स्कूल एवं हायरसेकेण्डरी शालाओं में बाउंड्रीबाल निर्माण का प्रश्न उठाया। विधायक श्री लारिया ने अपने प्रश्न में बताया कि शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के नवीन भवनों की स्वीकृति के साथ-साथ बाउंड्रीबाल निर्माण की भी स्वीकृति कराई जाये। विधायक श्री लारिया ने सागर जिला अंतर्गत कितने ऐसे स्कूल है जिनमें बाउंड्रीबाल निर्माण नहीं कराया गया है प्रश्न के माध्यम से बात रखी। जिस पर मान. स्कूल शिक्षा मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि सागर जिला अंतर्गत 121 शासकीय हाई स्कूल एवं 68 हायर सेकेण्डरी स्कूल है जो बाउंड्रीबाल विहीन है। माना. मंत्री जी ने बताया कि शासकीय शालाओं में बाउंड्रीबाल निर्माण बजट की उपलब्धता के आधार पर कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें