महा आरती में सम्मिलित हुए केंद्रीय प्रचार मंत्री सम्मानीय श्री भुज्जी लाल सेन जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती आरती सिंह ठाकुर जिन्होंने नशा मुक्ति का दिया संदेश
संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति
दमोह -भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में कृषि उपज मंडी दमोह में मासिक महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम गुरुवर के जयकारे एवं मां के जयकारे लगाए गए एवं साधना के विशिष्ट बीज मंत्रों का उच्चारण किया गया तत्पश्चात गुरु चालीसा एवं दुर्गा चालीसा पाठ का गायन करते हुए विघ्न विनाशक गणपति देव भगवान की स्तुति वंदना की गई तत्पश्चात श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के पावन चरणों की दिव्य आरती की गई तत्पश्चात आदिशक्ति जगत जननी जगदंबे मां के पावन चरणों की दिव्य आरती संपन्न की गई क्षमा याचना करते हुए समर्पण स्तुति वंदना की गई तत्पश्चात प्रकृति के मूल मंत्र मां एवं ओम का पांच पांच बार उच्चारण किया गया तत्पश्चात 1 मिनट का ध्यान क्रम किया गया तत्पश्चात गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का पांच पांच बार उच्चारण किया गया जय घोष लगाए गए जिसमें गुरुवर जी का यह संदेश नशा मुक्त हो सारा देश जैसे नारा से पंडाल ओतप्रोत हुआ अंत में शक्ति जल एवं प्रसाद का वितरण किया गया मासिक महा आरती में सम्मिलित पदाधिकारियों द्वारा गुरुवर की विचारधारा समस्त मां भक्तों के बीच में रखी चिंतन क्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री श्यामसुंदर दुबे द्वारा किया गया इसी क्रम में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय पटेल ने आगामी महाशक्ति शंखनाद 345 अक्टूबर को सभी से पहुंचने की अपील की पार्टी जिला अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी जी ने पार्टी को हर घर तक पहुंचाने के लिए सभी को सदस्यता दिलवाने हेतु सभी से अपील की भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती आरती सिंह ठाकुर ने गुरुवर की मूल विचारधारा रखी एवं आगामी 20 ,21 सितंबर को तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम झलोन मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव जी के आगमन पर उनके स्वागत एवं चालीसा पाठ में सम्मिलित होने की अपील की एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उप प्रचार मंत्री श्री भुज्जी लाल सेन ने गुरुवर के महत्वपूर्ण निर्देश एवं 345 अक्टूबर महत्वपूर्ण शिविर के प्रचार प्रसार के संदर्भ में विचार रखें वही भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह जी ने संगठन मैं जन जागरण के क्रम में गति लाने सभी टीम प्रमुखों को एवं सेक्टर प्रभारी को आदेशित करते हुए केंद्रीय कार्यालय का हर आदेश पर खड़े होने के लिए सभी के बीच में विचार रखें मासिक महाआरती में सम्मिलित प्रांतीय प्रवक्ता विक्रम सिंह, गज्जू अटिया, महेश गुप्ता , डॉक्टर अजमेर सिंह ओमपाल सेन बलराम सिंह श्रीमती रश्मि सिंह ओमवती अटिया पुष्प लता सैन सालक राम पटेल राजेश सेन प्रवीण प्रजापति रति राम पटेल विजय पटेल चित्रा दीदी मानसिंह उमा सिंह आदि हजारों की संख्या में मां भक्तों की उपस्थिति रही
एक टिप्पणी भेजें