//रिपोर्टर जितेंद्र यादव//
पुलिस ने अभियान चलाकर स्कूलों के साथ बस एवं मारुति बेनो का किया निरीक्षण
1... 7 प्राइवेट स्कूलों का किया निरीक्षण
2. भोपाल की घटना से जागा प्रशासन
जरुआखेड़ा में भोपाल में हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देशन पर आज गुरुवार को स्थानीय पुलिस के द्वारा जरुआ खेड़ा में स्थित 7 प्राइवेट स्कूली संस्थाओं का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान पुलिस के द्वारा बसों एवं मारुति बेनो मैं बच्चों को बैठने की व्यवस्था सही ढंग से है की नहीं है उसे चेक किया उनके साथ कोई ऐसी घटना तो नहीं घट रही जिसे छोटे बच्चे कह नहीं पा रहे हो वाहनों के ड्राइवर शराब के नशे में तो वाहन नहीं चला रहे हैं वाहन तेज तो नहीं चल रहा इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया
अचानक ही पुलिस के द्वारा स्कूलों में निरीक्षण होने पर पुलिस को देख स्कूल प्रबंधकों के होश उड़ गए चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि आज सभी प्राइवेट स्कूलों का जाकर निरीक्षण किया एवं सभी स्कूल के प्रबंधकों को समझाएं देते हुए बताया कि बस का ड्राइवर शराब तो नहीं पीता आप अपने वाहनों में क्षमता से अधिक छात्र छात्राओं को तो नहीं ले जा रहे हैं एवं ड्राइवरों का सत्यापन भी किया गया और गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी चेक किए
एक टिप्पणी भेजें