संवाददाता ब्रजेश सेन घुवारा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में संचालित नवीन व्यवसाय शिक्षा के अंतर्गत एनट्स कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में प्राचार्य श्रीमती अल्का शुक्ला एवं प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में व्यवसायिक शिक्षक श्री आकाश सिंह राजपूत एवं श्री अशफान अली के द्वारा आईटी/आईटीएस की छात्राओं का एसबीआई बैंक घुवारा का औद्योगिक भ्रमण कराया गया जहां पर श्रीमान अखिलेश कुमार सिंह(शाखा प्रबंधक) एवं श्रीमान ताशी (बैंक कर्मचारी) द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया बैंकिंग में आईटी का महत्व,बैंकिंग की कार्यप्रणाली व बैंकिंग सेवाओं में चयन संबंधी जानकारियां छात्राओं को प्रदान की गई। एवं छात्राओं के शुभ भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें