छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। शिक्षक पात्रता परीक्षा में खुलेआम चली नकल को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सभी मंडलों में मंत्री उमेश पटेल का पुतला फूंका।

परीक्षा केंद्र नंदेली था, जो कि मंत्री उमेश पटेल का गृहगांव है। हालांकि इस बात की लिखित शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की गई है। परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। इस बात को लेकर उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन बायंग चौक चपले, स्टेशन चौक खरसिया, ज़ोबी एवं तिऊर में प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। चपले में खेम साहू, अर्जुन डनसेना, दिनेश पटेल, कमलेश नायडू, पवन पटेल, हरिशंकर चौधरी, धनुर्जय चौधरी, सोमनाथ डनसेना, लोकेश्वर डनसेना, अंशु डनसेना, योग डनसेना, संजय पटेल, हरिनारायण, श्यामसुंदर, लूतन डनसेना, टेकलाल पटेल, छोटेलाल पटैल, दिगंबर पटैल, मनोहर पटेल, यादराम, रमेश राठौर, मुन्ना सिदार, विजय पटेल, तीर्था पटेल, उद्धव निषाद, ननकी सिदार, राकेश डनसेना, होरी लाल वहीं खरसिया में गिरधारी गबेल, हरेराम चन्द्रा, दयाशंकर दर्शन, मनोज राठौर, नवल कनेर, विजय शर्मा, मनीष रावलानी, टिकेश डनसेना, जयप्रकाश डनसेना, राधे राठौर, साहिल चीनू शर्मा, अभिषेक मित्तल, यश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभय शर्मा तथा ज़ोबी में कन्हैया राठिया, छेदू राठिया, प्रीतम राठिया, दिनेश पटेल, सुकलाल डनसेना, चन्द्र प्रकाश, जगलाल, राकेश गबेल, प्यारे लाल, संतोष, पुरुषोत्तम राठिया, आत्मा राम, चुन्नी दास, जवाहर, पतंग राठिया, टिकेश राठिया, पुष्पेन्द्र, राजीव लोचन, शिवनंदन और तिऊर में रविंद्र गबेल, भरत गबेल, बलदेव गबेल, अशोक सिदार सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES