मकरोनिया: विधानसभा के सितम्बर 2022 सत्र के दौरान नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज जन हितैसी एवं क्षेत्र विकास के मुद्दे प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में उठाये। विधायक श्री लारिया अपने प्रश्न में बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत किन-किन नलजल योजनाओं की निविदा जारी की गई है एवं किन-किन नलजल योजनाओं की निविदा जारी होने के उपरांत कार्य प्रारंभ कर दिया है एवं जिन नलजल योजनाओं का कार्य समय से प्रारंभ नहीं हो पाया है उनका कार्य कब तक प्रारंभ किया जायेगा। जिससे ग्रामीणों को पेयजल सुविधा का शीघ्र लाभ मिल सके। वहीं विधानसभा क्षेत्र में संचालित शराब दुकानों के संबंध में प्रश्न के माध्यम से अवगत कराया कि शराब दुकानें शासकीय स्कूलांे एवं मंदिरों से निश्चित दूरी पर स्थापित की जाये तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल ऑफीसर की नियुक्ति सहित म.प्र. विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारी कर्मचारियों को शासन की नीति के अनुरूप 90 प्रतिशत मानदेय एवं शासकीय रिक्त पदों की भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण दिलाये जाने एवं संविदा अधिकारी कर्मचारियों को शासन के नीति निर्देशांे के अनुरूप 90 प्रतिशत मानदेय दिलाये जाने संबंधी बात प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में रखी।
कहा शराब दुकाने स्कूलों मंदिरों से निश्चित दूरी पर स्थापित हो विधायक लारिया ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जन हितेषी मामले
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें