हिनौता सेक्टर के कार्यकर्ता उतरे प्रचार प्रसार में



हटा भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम मैं आयोजित होने वाला महाशक्ति  शंखनाद 3,4,5 अक्टूबर को पोस्ट मऊ तहसील ब्योहारी जिला शहडोल मैं होने जा रहा है जिसको लेकर के आज भगवती मानव कल्याण संगठन  हटा के अंतर्गत हिनौता सेक्टर में प्रचार-प्रसार हुआ तेज हिनौता सेक्टर के कार्यकर्ता ग्राम के हर सदस्य को दे रहे हैं 
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में आयोजित होने वाले महाशक्ति शंखनाद का निमंत्रण गांव-गांव बैनर पोस्टर लगाकर हर हर व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं गुरुवर जी का संदेश प्रचार प्रसार  के दौरान किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जुगल किशोर पटेल सेक्टर प्रभारी प्रवीण प्रजापति एवं राम सिंह पटेल ब्लॉक संगठन मंत्री मुन्ना साहू ब्लॉक सचिव आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनों ग्राम में बैनर पोस्टर लगाए गए
 देखें पूरी खबर

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES