// संवाददाता बृजेश सेन घुवारा//

विश्व ओजोन दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एफको)भोपाल, पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा ओजोन परत के बचाव एवं जलवायु परिवर्तन हेतु विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन सुनियोजित कराया गया।
इस हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा के प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के निर्देशन में विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर 2022 को ओजोन परत के बचाव एवं जलवायु परिवर्तन के लिए उपायों के बारे में विद्यार्थियों को उपयुक्त जानकारी दी गई।
साथ ही संस्था की इको क्लब प्रभारी श्री महेंद्र कुमार प्रजापति द्वारा जागरूकता गतिविधि के रूप में "पोस्टर मेकिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया जिसका विषय "ओजोन परत का बचाव एवं जलवायु जलवायु परिवर्तन" था जिसमें लगभग 92 छात्राओं ने रुचि पूर्ण तरीके से भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया।
इस महत्वपूर्ण पर्यावरण संबंधी गतिविधि को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु संस्था के समस्त शिक्षकों श्री व्ही के जैन, श्री मोती लाल अहिरवार, श्री मनोज जैन, श्री राजेश कुमार सेन, कु चंदा कुशवाह, श्रीमती हेमलता सोनी, श्रीमती सुलोचना जैन, श्री असफान अली, कु पिंकी विश्वकर्मा, श्री राजेंद्र कुमार अहिरवार श्री राकेश कुमार सोनी, श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा, श्री नंदकिशोर अहिरवार, श्री हरचंदी अहिरवार, कु अदिति नामदेव, श्री विपुल गुप्ता, श्री मती अनिता कुजूर, श्रीमती भागवती प्रजापति एवं समस्त स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों/ प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर इफको द्वारा किया जाएगा । जिसमें विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिए जाएंगे साथ ही पुरस्कृत राशि प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES