//संवाददाता अभिषेक नामदेव//
बंदर के हमले से कई लोग घायल
डियुटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक पर भी बंदर ने किया हमला
बमीठा--बमीठा में बंदर के आतंक से लोग परेशान बंदर ने तीन चार दिन में दस लोगों पर हमला कर काटा
बन्दर के आतंक से ग्रामीण परेशान आज सुबह 5 बजे थाने में डियूटी कर रहे प्रधान आरक्षक बसीर खान पर बंदर ने हमला कर नाक में काट लिया जो बुरी तरह घायल हो गए
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर बंदर ने हमला कर कई बच्चों को काटा कई ग्रामीणों को भी बंदर ने काटा
बंदर के आतंक से बमीठा वासी दहशत में
आरक्षक नीलध्वज सिंह सुबह 5 बजे थाने में डियूटी पर तैनात था जिसको बन्दर ने पैर में काट लिया, वही माध्यमिक विद्यालय बमीठा में पढ़ने जा रहे अरविंद्र कुशवाहा को 10 बजे सुबह हाथ में काट लिया, देवांश सिंह घर के बाहर खेल रहा था की तभी बंदर ने बच्चे पर हमला कर हाथ में काट लिया
एक टिप्पणी भेजें