,// ब्यूरो रिपोर्ट//
पन्ना/बृजपुर थाना प्रभारी बख्त सिंह ठाकुर द्वरा शिक्षक दिवस के अवसर पर शा. माद्यमिक शाला ख़िरवा पहुँचकर समस्त स्कूली छात्र-छात्राओ को स्कूल बैग प्रदान किये गए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर गैसाबाद थाना प्रभारी ने शिक्षक को किया सम्मानित
हटा गैसाबाद अनुविभागीय अंतर्गत क्षेत्र के अंतर्गत गैसाबाद में पदस्थ थाना प्रभारी श्री अरविंद सिंह जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के द्वारा शिक्षक पंडित श्री राममिलन तिवारी जी को कपड़े एवं श्रीफल देकर किया सम्मानित
एक टिप्पणी भेजें