// संवाददाता मनीष लोधी//
बकस्वाहा क्षेत्र के किसानों और युवाओं के नेतृत्व में सौंपा गया तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जिसमें आसमय बरसा हो जाने के कारण खरीफ फसलें नष्ट हो चुकी हैं फसलों का सर्वे करके उचित मुआवजा किसानों को दिया जाए
और साथ में जो 2022 के पहले सोसायटी ओं के द्वारा किसानों के लिए खाद वितरित किया जाता था ऋण के माध्यम से लेकिन वर्तमान समय में सोसायटी के द्वारा सुनने में आ रहा है किसानों को नगद रुपए देने के बाद खाद वितरित किया जाएगा लेकिन वर्तमान समय में फसल खराब होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति गंभीर है साथ में कौन है जैसी महामारी के बीच किसान टूट चुका है और इस प्रकार की तानाशाही रवैया किसानों के हित में सही नहीं है इसलिए शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जो पुरानी पद्धति थी जड़ के माध्यम से किसानों को खाद दिया जाता था वैसा ही किया जाए किसानों का कहना है*
2 सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा क्षेत्र के किसानों ने युवाओं ने ज्ञापन देने वालों में आशिक मंसूरी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में वर्षा का समय हो जाने के कारण फसलें सड़ चुकी हैं और खराब हो चुकी हैं इससे किसान बहुत परेशान है इसी समस्या को लेकर क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार के नाम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया किसानों का कहना है अगर 20 दिवस के अंदर किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है तो निश्चित तौर पर क्षेत्र के सभी किसान मिलकर अधिक से अधिक संख्या में भूख हड़ताल प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी किसानों का कहना है
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे नारायण सिंह लोधी, तरवर सिंह, कल्याण सिंह, रूप सिंह, छत्रपाल लोधी, मलखान सिंह, मनोहर आठया, तिलक सिंह,आशिक मंसूरी, नंदराम आदिवासी, छोटू बारेला,गोपाल बारेला, कृताप बारेला, अनिकेत लोधी,मनीष लोधी, संतोष यादव, जितेंद्र यादव,रामदास साहू, इंजीनियर उमेश वर्मा, राकेश लोधी,नीरज लोधी,नरेंद्र लोधी,राहुल लोधी, नन्नेभाई लोधी, प्रीतम यादव, हरि सिंह लोधी, भगत लोधी आदि लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें