, //संवाददाता मनीष लोधी//
(छतरपुर)। केंद्र सरकार राज्य सरकार किसानों की फसलों के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाती है और नीचे स्तर तक गरीब किसानों को इस योजना का लाभ मिले वह पूरा प्रयास करती है। लेकिन कुछ अधिकारी इस योजना को फर्जी तरीके से निकाल कर सरकार एवं किसानों के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं, ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के बम्हौरी सेवा सहकारी समीति मे वर्ष 2016 फसल हानि की बीमा राशि जिसमे लाखो रूपये किसानो को आहरण का है जहां पदस्थ रहे प्रबंधक बलभद्र ठाकुर (रज्जू राजा) को समिति के खाते में शासन द्वारा राशि प्रदान की गई थी जो नियम अनुसार विभिन्न किसानो के खातों में वितरण की जानी थी लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा किसानो के फर्जी वाउचर से संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया।
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारा खाता सहकारिता समिति बम्हौरी में संचालित है लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा हम किसानों की चेक बुक बना ली और हम किसानों को चेक बुक नहीं दी गई हम लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने का कहकर समिति प्रबंधक बलभद्र ठाकुर एवं जुझार सिंह ने हम लोगों से कोरे कागज पर दस्तखत करा लिए व चेक बुक पर भी दस्तखत या अंगूठा लगवा लिया हम लोगों की पासबुक की एंट्री आज दिनांक तक नहीं की गई हमारे कहने पर टालमटोल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जब किसानो ने छतरपुर कलेक्टर से शिकायत लिखित की समिति प्रबंधक बलभद्र ठाकुर ने हम सभी किसानों के घर जाकर बीमा की राशि जमा करने एवं बाद में राशि निकालने की बात कह कर खाली वाऊचरो पर हस्ताक्षर करा लिए गए और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के ॠण किसानो को वीमा राशि के नाम पर कर दिया गया जब किसानो ने पासबुक इन्टी कराई तब जानकारी लगी तो किसानो ने लिखित शिकायत कलेक्टर से की एवं जांच के उपरांत 11 फरवरी 2021 को उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के समक्ष जांच प्रस्तुत की गई जांच अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन का अध्ययन के बाद समिति प्रबंधक बलभद्र ठाकुर दोषी सिद्ध हुआ, इसके उपरांत एसडीओ बीपी सूत्रकार बिजावर द्वारा जांच की गई जिसके बाद 12 मार्च 2021 मे प्रबंधक को निलबंत कर दिया गया लेकिन उपायुक्त ने बिना जांच व आरोप पत्र के 15 जून 2022 मे बहाल कर दिया गया।
*शिकायतकर्ताओं के आरोप*
शिकायतकर्ता बहादुर सिंह लोधी, राजा भैया लोधीनिवासी देवपुर, जाहर लोधी, भगुन्त लोधी, लख्खू लोधी, नन्हे भाई लोधी, माहेश्वरी लोधी, कन्हई लोधी, रमेश लोधी, गुलाब साहू खमरिया का कहना है कि हम लोगों को शासन द्वारा किसान बीमा निधि की राशि सहकारिता समिति प्रबंधक द्वारा फर्जी तरीके से आहरण कर ली गई है जिसकी शिकायत के बावजूद भी समिति प्रबंधक बलभद्र ठाकुर को दोषमुक्त कर दिया लेकिन आज दिनांक तक हम सभी किसानों को बीमा की राशि नहीं दी गई।
*इनका कहना है कि*
"इस संबंध में मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है और मैं जानकारी प्राप्त करूंगा एवं उपायुक्त से समिति प्रबंधक को बहाल किया गया है तो इसकी जानकारी आपको वहीं से प्राप्त होगी।"
*रामविलास पटेरिया, सेवा सहकारी समिति महाप्रबंधक*
एक टिप्पणी भेजें