छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

पानीपत :- हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर Sapna Choudhary जल्द ही आपको राजनीति में दिखाई दे सकती हैं. बता दें कि बिग बॉस फेम व हरियाणवी Superstar सपना चौधरी का कहना है कि वह अपने पति की सलाह के बाद ही राजनीति में आएंगी. सपना ने कहा कि यदि उनके पति कहते हैं, तो वह जरूर राजनीति में आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह गुलाम है, बल्कि उनके पति अनुभवी है. सपना चौधरी पानीपत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हरियाणवी गाने की शूटिंग करने के लिए आई थी.

राजनीति में नजर आ सकती है Sapna Choudhary

इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ भी Time बिताया. जब पत्रकारों ने सपना चौधरी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि अब उनकी शादी हो चुकी है. वह सारे फैसले अपने पति से सलाह करने के बाद ही लेंगी. जब उनसे हरियाणवी Cinema के भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया, तो सपना चौधरी ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा का भविष्य हरियाणवी कलाकारों के हाथों में है. अब Haryana में भी काफी अच्छे-अच्छे Songs बन रहे हैं. 

इस सवाल पर मुस्कुराने लगी Sapna Choudhary

वही Movie पर भी काम हो रहा है. इन सब में बजट ज्यादा आता है, जिस वजह से वह सरकार से भी सहयोग की उम्मीद करते हैं. गानों में हथियार व अश्लीलता पर सपना चौधरी ने कहा कि गानों को केवल Entertainment के लिए ही सुने, ज्यादा ध्यान ना दें. वहीं उन्होंने कहा कि अच्छा संदेश देने वाले गाने और मूवी भी बननी चाहिए. कॉलेज के छात्र- छात्राओं को सपना चौधरी ने कहा कि नशे से दूर रहना बेहद जरूरी है. वही फिटनेस की बात पर सपना चौधरी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इसमें लड़कों का भी हाथ है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES