राजनीति में नजर आ सकती है Sapna Choudhary
इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ भी Time बिताया. जब पत्रकारों ने सपना चौधरी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि अब उनकी शादी हो चुकी है. वह सारे फैसले अपने पति से सलाह करने के बाद ही लेंगी. जब उनसे हरियाणवी Cinema के भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया, तो सपना चौधरी ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा का भविष्य हरियाणवी कलाकारों के हाथों में है. अब Haryana में भी काफी अच्छे-अच्छे Songs बन रहे हैं.
इस सवाल पर मुस्कुराने लगी Sapna Choudhary
वही Movie पर भी काम हो रहा है. इन सब में बजट ज्यादा आता है, जिस वजह से वह सरकार से भी सहयोग की उम्मीद करते हैं. गानों में हथियार व अश्लीलता पर सपना चौधरी ने कहा कि गानों को केवल Entertainment के लिए ही सुने, ज्यादा ध्यान ना दें. वहीं उन्होंने कहा कि अच्छा संदेश देने वाले गाने और मूवी भी बननी चाहिए. कॉलेज के छात्र- छात्राओं को सपना चौधरी ने कहा कि नशे से दूर रहना बेहद जरूरी है. वही फिटनेस की बात पर सपना चौधरी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इसमें लड़कों का भी हाथ है.
एक टिप्पणी भेजें