छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रांची / झारखंड - दिनांक 15/09/2022 को सीएमपीडीआई रिक्रिएशन क्लब चुनाव किया गया जिसमें जनरल सेक्रेटरी श्री कृष्णा कुमार 93 वोट से विजयी हुए सहायक जनरल सेक्रेटरी श्री नवीन यादव 85 वोट से विजयी हुए कोषाध्यक्ष श्री राहुल चक्रवर्ती 110 वोट से विजयी हुए सहायक कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुर्रे 103 वोट से विजयी हुए संयुक्त सचिव पुस्तकालय श्री बसंत प्रामाणिक 61 वोट से विजयी हुए संयुक्त सचिव सांस्कृतिक श्री विनय कुजूर 64 वोट से विजयी हुए संयुक्त सचिव खेल श्री गणेश मिस्त्री 138 वोट से विजयी हुए कार्यपालक सदस्य श्री संजय रजक 138 श्री बालचंद 124 श्री सुनील कुमार 102 श्रीमती हुनमुनि चेतिया 203 श्रीमती बर्नाली बनिक 160 विजयी हुए साथ ही चुनाव संचालन कर रहे श्री कुलदीप सिंह सैनी श्री सोमेन बेनर्जी श्री किशोर कुमार श्री गोपाल पैकरा जी का अहम योगदान रहा चुनाव को सफल करने में साथ ही टीम को बधाई और अच्छे काम करने का आशीर्वाद दिया गया बधाई देने वाले श्री सतीस केशरी जनरल सेक्रेटरी यूनियन श्री अमित कुमार सचिव यूनियन श्री अमन कुमार श्री नेहील डागर श्री विजय रजक ने बधाई दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES