//रिपोर्टर रानू जावेद खान//

अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर पथराव:चौकीदार घायल 
बनभूमि पर बना रखा था मकान 
कब्जे धारी का आरोप वनकर्मी मांगते थे ₹ नही दिया तो गिराया मकान 
वन विभाग बेदखली की कार्यवाही बोखलाए कब्जेदार लगा रहा  झूठ आरोप
(जबेरा दमोह)
सगोनी वन क्षेत्र की बनवार बीट क्षेत्र के आर एफ 412 खमरिया तिराहे में वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पहुंचे वन कर्मियों के साथ कब्जेदार के परिजनों ने महिलाओं की आंगे करके पथराव कर दिया जिससे वन विभाग के चौकीदार हरिप्रसाद आदिवासी को पैर में चोटें आई हैं जिसकी रिपोट बीटगार्ड बलवंत सिंह के द्वारा बनवार पोलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है जानकारी के अनुसार एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेंजर अखिलेश चौरसिया डिप्टी रेंजर राकेश भट्ट बीट गार्ड बलवंत सिंह वन विभाग का अमला बनवार बीट अंतर्गत खमरिया तिराहे पर वन विभाग   जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनाए पदम पिता नारायण अहिरवार का अतिक्रमण हटाने गया हुआ था।
 इसी दौरान वन भूमि अवैध अतिक्रमण की बेदखली की कार्यवाही शुरू की गई तो कब्जे धारी के द्वारा खूब हंगामा किया गया और फारेस्ट टीम पर पथराव भी किया गया लेकिन उड़नदस्ता दमोह फॉरेस्ट बल अधिक होने की वजह से अतिक्रमण कारी की एक न चली और बेदखली की कार्रवाई पूर्ण की वही वन भूमि पर काबिज नारायण अहिरवार ने आरोप लगाया की वन कर्मियों के द्वारा रुपयों की मांग की गई और रु नहीं देने पर मकान को ध्वस्त कर दिया गया जबकि वन विभाग का कहना है वन भूमि से बेदखली की कार्रवाई से बौखलाए कब्जे दार के द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि वन भूमि से अवैध मकान बनाकर काबिज पदम् अहिरवार को स्वयं से कब्जा हटाने के लिए 1 सप्ताह से  बोला गया था और जब कब्जा नहीं हटाया गया तो बेदखली कार्यवाही करना पड़ी 
एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया पदम पिता नारायण अहिरवार निवासी खमरिया द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बनाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के द्वारा जब्ती कार्यवाही करते हुए मकान ध्वस्त कर दिया गया है


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES