छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कलेक्टर श्रीमती साहू ने कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग की ली संयुक्त बैठक
-----------------------------------------------
रायगढ़/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियावयन की अद्यतन जानकारी सीईओ जनपद और विभागीय अधिकारियों से ली।
       कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में जैविक खेती की क्षेत्र विस्तार की जानकारी ली। उन्होंने कहा की जैविक कृषि के लिए प्रमाणीकरण के पश्चात किसानों को अधिक लाभ प्रदान करने के लिए फसल संख्या में वृद्धि की जानी चाहिए। इसके अलावा जैविक कृषि करने वाले किसानों को सिंचाई सुविधा भी प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान दोनों फसल आसानी से ले सकें। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए, धान के अलावा अन्य फसलों के क्षेत्र विस्तार के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जिले के गोबर एवं गौमूत्र खरीदी करने वाले शहरी, ग्रामीण एवं वन गोठानों की जानकारी ली। उन्होंने वन्य गोठानों को पूर्ण करने एवं खरीदी बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश डीएफओ को दिए। इसके अलावा कम गोबर विक्रय करने वाले वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। गोबर खरीदी किए जा रहे गोठानों की जानकारी लेते हुए शून्य गोबर खरीदी करने वाले गोठानों एवं अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में अति एवं अल्प वर्षा से होने वाली क्षति आंकलन की जानकारी ली। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि सरिया एवं पुसौर विकासखण्ड अति वर्षा से प्रभावित है, जिससे संबंधित प्रकरण बनाये जा रहे है। इसके अलावा जिले में अल्प वर्षा से कोई भी क्षेत्र प्रभावित नहीं है।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि विभाग द्वारा आर्गेनिक खाद्य उत्पादों को सी-मार्ट में उपलब्ध कराने के अलावा किसानों की आय बढ़ाने के लिए मशरूम की खेती को बढ़ावा दें। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ ही किसानों को विभिन्न प्रकार आय मूलक फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिले के जिन स्थानों में खाद्य उत्पादों की पैदावार अधिक मात्रा में होती है, उनके प्रोसेसिंग के लिए कार्ययोजना तैयार करें जिससे समूह को लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने रीपा अंतर्गत किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जनपद सीईओ को रीपा में किए जा रहे कार्यों की प्रजेन्टेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राम वन पथ गमन मार्ग की जानकारी लेते हुए मार्ग में आने वाले ग्राम पंचायतों में रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने नरवा एवं नरेगा के कार्यों की भी समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नरवा निर्माण के पश्चात भू-जल स्तर में वृद्धि के साथ ही सिंचित क्षेत्र में विस्तार हुआ है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने उन रकबा एवं किसानों  को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नरेगा के कार्यों की भी समीक्षा की। अप्रारंभ कार्यों पर संबंधित जनपद सीईओ को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा के कार्यों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने एवं नरवा निर्माण के कार्यों में वृद्धि के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए।
        इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री हरीश राठौर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कमलेश दीवान एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
माहवारी स्वच्छता पर किया जाए जागरूक
-----------------------------------------------
कलेक्टर श्रीमती साहू ने माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पर किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। पावना अभियान से मोनिका इजारदार द्वारा बताया गया कि जिले के दो स्थानों में सेनेटरी पेड बनाये जा रहे है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि पावना द्वारा निर्मित सेनेटरी पेड अच्छी है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ शहरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता पर किशोरी एवं महिलाओं को सेनेटरी पेड इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जाए। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES