//संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति//

भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी अवैध शराब



तेंदूखेड़ा- भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा लगातार क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने हर गांव हर गली में नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत धरपकड़ जारी है इसी क्रम में आज 25/9 /2022 को रात्रि 9:00 बजे तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम करौंदी पड़रिया के पास पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब जिसमें 25 पाव लाल मसाला एवं 75 पाव प्लेन है एक मोटरसाइकिल एमपी 17 एवं  my 1441 आरोपी चंदू राय पिता संतोष राय निवासी चिलोद नीरज घोषी पिता जगदीश घोषी निवासी तारादही जो अवैध शराब का ले जा रहे थे
 जिन्हें भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका और पकड़ कर के पुलिस के हवाले किया तेजगढ़ थाना पुलिस को सूचना देकर पकड़ाई गई अवैध शराब पुलिस  द्वारा  आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES